भिवानी जिले का 12 हजार का आबादी वाला गांव सागवान। यहां पहली बार गलियों में नावें चल रही हैं। डेढ़ महीने से 6 से 8 फीट तक पानी भरा है। एक बार तो यहां 10 से 11 फीट तक पहुंच गया था। एक नजर में ऐसा लगता है, जैसे पूरे गांव में हरा कारपेट बिछा दिया है। असल में यह काई है, जो पानी पर जम चुकी है। हरे पानी में तब हलचल पैदा होती है, जब कोई नाव गुजरती है।