बम्हनीडीह विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करनौद के मेन रोड के पास राजकुमार डडसेना के घर में गैस से खाना बनाया जा रहा था. इसी बीच में अचानक गैस कनेक्शन के पाइप फटने से तेज रूप से आग लग गया जिससे घर जलकर पूरी तरह ध्वस्त हो गया तथा घर में रखे सामान भी जलकर खाक हो गया जिसमें घर फ्रिज, टीवी, कुलर, खुर्सी, टेबल और घर में रखे अन्य सामान जलकर खाख हो गया है।