आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में शुक्रवार दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन आगर में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल में जवानों ने स्मोक गन, टियर गैस, वज्र वाहन और लाठीचार्ज का अभ्यास कर भीड़ नियंत्रण की रणनीतियाँ प्रदर्शित कीं। एसपी सिंह ने कहा कि शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है।