भखारा रोड से झपटमारी का मामला सामने आया है जिसमे एक महिला का अज्ञात बाइक सवार युवकों ने चलती बाइक से पर्स खींच लिया जिसमे करीब 30 हजार रुपए थे पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना दो दिन पुरानी है जब कांकेर की एक महिला अपने पति के साथ धमतरी से कांकेर, भखारा रोड से सेमरा होते हुए जा रही थी।