ग्राम माधोपुरा में धान की फसल में गलत दवा का छिड़काव करने से पूरी फसल पूरी नष्ट हो गई। जिसको लेकर पीड़ित किसान ने शुक्रवार शाम 5:00 बजे भांडेर थाने पहुंचकर रिपोर्ट की है। जानकारी देते हुए ग्राम माधौपुरा निवासी पीड़ित किसान सोहन सिंह यादव ने बताया कि मैंने भांडेर नगर के लहार रोड पर स्थित शिव शक्ति कृषि सेवा केंद्र से धान की फसल में चारा नष्ट की दवा खरीदी थी।