सुनील तिवारी को गढवा थाना प्रभारी बनाए जाने पर बुधवार को तोलरा के मुखिया सह बिश्रामपुर प्रखण्ड के मुखिया संघ के अध्यक्ष रोहित तिवारी ने मुलाकात किया। इस मौके पर मुखिया रोहित तिवारी ने कहा कि सुनील तिवारी के गढ़वा थाना प्रभारी बनने पर थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी।कहा कि वे एक कुशल पुलिस पदाधिकारी है। उनके कार्य छमता से कई बड़े घटनाओं का उद्धभेदन किया ।