राजगढ थाने के सुरतपुरा जोहड़ी के पास स्थित रोही खेत में एक 25 वर्षीय युवक का मृत अवस्था में शव मिला है, जिसको लेकर मृतक अरूण कुमार नायक के पिता शुभलाल पुत्र शंकरलाल नायक उम्र 54 साल निवासी दुमकी पुलिस थाना सिद्धमुख जिला चूरू ने राजगढ थाने में अपने पुत्र की मौत को लेकर मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जहां पुुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया।