चंडौस से बड़ी खबर सामने आई है। कस्बे की नई बस्ती में मंगलवार शाम को दबंगों ने एक बुज़ुर्ग पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। हमले में बुज़ुर्ग सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने थाना में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।