धरहरा थाना पुलिस ने रविवार के दोपहर लगभग 1 बजे ग्राम बरमन्नी के जंगल में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 400 लीटर फुला हुआ महुआ का जावा नष्ट किया गया और आधे दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया।थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए।