अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से निकला राष्ट्रीय जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा का मंगलवार सुबह 11 बजे पहुंचने पर घाटोल उपखण्ड के डूंगर गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। नरवाली में रात्रि विश्राम के बाद सुबह रवाना हुए रथ यात्रा का डूंगरिया, बोरपीकाटा और बासलीखेड़ा में ग्रामवासियों ने दर्शन,पूजन कर आरती उतारी।