डोल ग्यारस पर्व पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों तथा अन्य स्थानों से श्रद्धालु नया हरसूद पहुंचते हैं। नया हरसूद में श्रद्धालुओं के लिए अनेक स्थानों पर भंडारे आयोजित किए जाते हैं। बुधवार को श्री दादाजी सेवा समिति, श्री बालाजी सेवा समिति, श्री महाकाल भजन मंडल, अमित फुलभाटी की स्मृति में, मां नर्मदा सेवा समिति एवं सेक्टर 4 समिति द्वारा भंडारे आहूत किए।