बरही थाना क्षेत्र के बरनमहंगवा में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही है,जानकारी के अनुसार गणेश काछी पिता बसंत काछी 36 सुबह अपने खेत गया था खंबे की रिश्तेदार के संपर्क आने से जोरदार करंट लग गया और वह चिल्लाने लगा लोगों ने उसे बचाया बरही अस्पताल लेकर पहुंचे जिसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां मौत हो गई पुलिस जांच मे