चेनारी के लांजी गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम बीते शनिवार की सुबह नागपुर में रिलायंस कंपनी में कार्यरत वाहन चालक जितेंद्र राम की ट्रक भीडन्त में हुई मौत मौत के उपरांत मंगलवार को सुबह 10:00 बजे वाहन चालक का चेनारी लाया गया शव शव चेनारी के लांजी गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई ।