कोठी थाना क्षेत्र में बीती सोमवार व मंगलवार की रात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। चोरी की घटनाएं सादुल्लापुर और सैदनपुर चौराहे पर हुईं। सादुल्लापुर चौराहे पर शिव मोबाइल दुकान से चार मोबाइल चोरी हुए। इसी चौराहे पर स्थित बर्तन की दुकान से भी सामान चोरी हुआ। सैदनपुर चौराहे पर बीज भंडार और एक किराना दुकान में भी चोरी हुई।