बासड़ा से पितरजी की धोक लगाकर अपने गांव जा रहे श्रद्धालुओं की एक बे्रजा कार व इनोवा में आमने सामने भिड़ंत होने से पुनरास फांटा के पास ब्रेजा कार में सवार पांच जने घायल हो गये, घटना के बाद मौके पर पहुंची तारानगर पुलिस ने लोगों की मदद से पांचो घायलों को भालेरी पीएचसी पहुंचाया। तत्पश्चात उन्हे चूरू रेफर कर दिया। जहां से एक गंभीर घायल को बीकानेर रेफर कर दिया।