कचहरी स्थित केंद्रीय कार्यालय में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे आगामी करम पूजा महोत्सव को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान आगामी करम पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर सभी विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस मौके पर उन्होंने सरकार से हमारी मांग किया कि करम पूजा महोत्सव के दौरान विभिन्न अखडा में साफ सफाई की व्यवस्था हो।