नैनी थाना की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार देर रात को पुराने यमुना पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश मार्ग से गुजर रहे थे। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे । इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में तीनों बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया।