डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के चौखड़ा बदलिया में पशुचर की भूमि पर फागु बाबा की मजार बनी हुई थी जिसे प्रशासन द्वारा वहां से हटवा दिया गया है ।सोहना निवासी मनीष सिंह क्रांतिकारी अपने निजी जमीन में अगले महीने से फागु शाह बाबा की मजार बनवाएंगे ।मनीष सिंह क्रांतिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है।