जनपद पंचायत उंचेहरा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में सुमार कोरबारा अपनी अव्यस्थाओ के चलते समूचे जिले में इन दिनों सुर्खिययो का केंद्र बना हुआ है।भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके है साथ ही स्कूल भवन परिषर में ही ग्राम पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है।स्कूल के नाम अभी तक आराजी नही है दर्ज,भवन चुने की वजह से पठन-पाठन हो रहा प्रभावित।