सेक्टर 25 पार्ट टू में स्थित गोदाम से बेडशीट के पार्सल चोरी करने वाले गिरोह की तीन महिलाओं सहित चार आरोपियों को शुक्रवार शाम को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर 24 उग्राखेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान इंद्रा कॉलोनी कच्ची फाटक निवासी नीलम, विद्या, सलमा व कोहंड निवासी विनोद के रूप में हुई है।इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने