सुलतानपुर। पीपी कमैचा ब्लॉक के शफीपुर ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन त्रिभुवनेश्वर नाथ मंदिर में शुक्रवार को कृष्ण छठी का विशेष आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो उठा। भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियों तथा पारंपरिक गीतों से गांव का कोना-कोना गूंज उठा।