लालगंज थाना क्षेत्र के युशुफपुर निवासी नजरीन खातून ने लालगंज थाना पर आवेदन देते हुए बताइ की गांव के ही एक युवक उसे शादी की झांसा देकर उससे 3 लाख रुपए नगद तथा 2 लाख 35 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम से लिया। जीसके बाद के यूपीआई के माध्यम से लिए गए 2लाख 35 हजार रुपए उक्त युवक ने वापस कर दिया। लेकिन नगद 3 लाख रुपया वापस नहीं किया।