सांसद अनुराग ठाकुर ने विधायक सतपाल सिंह सत्ती संग ऊना विधानसभा क्षेत्र के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने नालों की सफाई न होने से करोड़ों का नुकसान होने का आरोप लगाते हुए रामपुर पुल का स्थायी निर्माण जल्द करने की मांग की। अवैध खनन पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजनीतिक संरक्षण से खनन माफिया सक्रिय हैं।