खेलो इंडिया के तहत रग्बी अस्मिता लीग जो की रोशनबाद स्टेडियम हरिद्वार उत्तराखंड में संपन्न हुई थी में गोल्ड मेडल जीतने पर पावंटा साहिब की कोटड़ी व्यास की छात्रों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर बुधवार 10 बजे जोरदार स्वागत किया गया स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर लेक्चर चतर चौहान शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी शशि गुप्ता ज्योति कुमारी सुषमा ओमप्रकाश राकेश, किरण