बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही धोरैया प्रखंड क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता का असर दिखने लगा है .आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे से प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र अंतर्गत लगे विभिन्न पार्टियों के बैनर पोस्टर को हटाया गया.