अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में भीमपुरा पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। थाना भीमपुरा पुलिस टीम ने न्यायालय से जारी वारंट पर कार्रवाई करते हुए तीन वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रामफल चौहान ग्राम सिधौली निवासी शामिल हैं, जिन पर भादवि की धारा 427, 323, 504 के तहत का मुकदमा दर्ज है।