आटा थाना क्षेत्र के आटा टोल प्लाजा पर रविवार सुबह 11:30 बजे टाटा सफारी गाड़ी आग का गोला बनते बाल-बाल बच गई, टोलकर्मियों ने मशक्कत के बाद बड़ी घटना को टाल दिया और तुरंत आग बुझा दी, टोल प्लाजा पर टाटा सफारी जो उरई से कालपी जा रही थी, जैसे ही टोल पार कर आगे बढ़ी तभी उसकी बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो गया, इसके साथ ही जोरदार धमाके की आवाज आई और गाड़ी में आग लग गई।