शनिवार रात 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला स्थित डल झील में रविवार को राधा अष्टमी पर पवित्र शाही स्नान होगा यह जानकारी डल में स्थित दुर्वेश्वर मंदिर अधिकारी ने दी है । उन्होंने बताया कि माना जाता है कि राधा अष्टमी के अवसर पर मणिमहेश का पानी डल झील में आता है इसलिए मणिमहेश की तरह यहां भी शाही स्नान का आयोजन होता है।