समालखा विधायक मनमोहन भढ़ाना ने मंगलवार सुबह 9:00 बजे बीडीपीओ कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी तीन घटे चले जन संवाद कार्यक्रम में 210 फरियादि शिकायत लेकर पहुंचे ज्यादातर शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया कुछ शिकायतें कोर्ट केस से संबंधित होने के चलते हल नहीं हो पाई कार्यक्रम में ज्यादातर शिकायतें जलभराव को लेकर आई।