झाझा-दानापुर रेलवे लाईन सरसा रेल गुमटी के समीप पोल संख्या 379/25 के पास रविवार को एक वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वहीं वृद्ध व्यक्ति के पॉकेट में बैंक खाता बरामद हुआ उसके आधार पर उसका नाम सुभाष सिंह पिता का नाम गौतम सिंह गांव मनुपुर पोस्ट जहांगीर, थाना जलालपुर, जिला सारण, छपरा के रूप में पहचान हुई है। उक्त जानकारी 11 बजे दी गई।