कोंच में रविवार की रात 9 बजे एक सेमिनार डॉक्टरों का आयोजित हुआ, जिसमें झांसी से आये डॉ राहुल रंजन कार्डियोजोलिस्ट ने हृदय रोग से बचाव और उपचार पर विस्तृत जानकारी प्रदान की हृदय रोग के मामले में समय पर इलाज की महत्ता पर जोर दिया, आयुष्मान हॉस्पिटल पर आयोजित किए गए निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर में कई रोगों से पीड़ित 85 रोगियों ने रोगों की जांच कराई।