सिमरी बख्तियारपुर के बलवा हाट थाना क्षेत्र के कांठो गांव में शुक्रवार रात ग्रामीण चिकित्सक अर्जुन ठाकुर के घर लाखों की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने घर से लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। ग्रामीण चिकित्सक अर्जुन ठाकुर ने बताया कि यह घटना रात करीब 9 बजे हुई, जब इलाके की बिजली गुल हो गई थी।