सिराथू इलाके के सैनी थाना के विजईपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया है।हाईवे पर एक ट्रेलर जा रहा था जिसके पीछे एक कंटेनर था।कंटेनर के चालक को शायद नींद आ गई थी जिस वजह से वह समझ ना सका और ट्रेलर में जा भिड़ा है।इस घटना में चालक बाल बाल बच गया है।उसे मामूली चोटे आई हैं, पुलिस मौके पर पहुंची है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।