सबलपुर गांव निवासी दिलीप कुमार ने शुक्रवार को करीब 2 बजे मंगलपुर पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरे दो भाई हैं।दोनों की शादी हो गई है और दोनों लोग बाहर अलग-अलग शिफ्ट है।लेकिन दोनों भाभियों जब भी घर आती है तो वह घर में विवाद करती हैं।और बुजर्ग माता-पिता को गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हैं बीते 30 मई को दोनों भाभियों ने रात करीब 8:30 माता पिता को पीट दिया।