भागलपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन ने गुरुवार करीब 2 बजे रजौन प्रखंड अंतर्गत बीआरसी भवन के साथ आदर्श मध्य विद्यालय धौनी एवं इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी का निरीक्षण किया। इसके पूर्व उपनिदेशक का प्राचार्य राकेश रंजन आदि ने बुके अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।निरीक्षण के क्रम में आरडीडीई ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से कई चर्चा की।