गणेश उत्सव इन दिनों नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।साथ 6 सितंबर को आस्था के साथ जुलूस निकालते हुए गणेश प्रतिमाओं का बरुआ नदी में विशर्जन होना है।साथ ही 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नगर में निकाला जाना है।जिसकी तैयारी बैठक SDM सुनेश दुबे,तहशीलदार ज्योति सिंह पटेल,थाना प्रभारी सतीश मिश्रा की मौजूदगी में हुई संपन्न।