सांगोद क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते कनवास इलाके में मंगलवार को दोपहर 12बजे बाद से बारिश का दौर जारी रहा। जिससे कस्बे की अरु नदी व सालीघाटा की पुलिया पर 2-3 फिट पानी की चादर चली। जानकारी अनुसार कनवास इलाके में दोपहर बाद तेज बारिश के साथ रिमझिम बारिश के दौरान कस्बे की अरु नदी की पैदल पुलिया पर 3फिट पानी की चादर चलने से गायत्री मंदिर तक पानीभराव का हो गया।