निर्विकल्प फाउंडेशन की ओर से युवाओं के लिए नवाचार करते हुए करियर सेतु मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप का बीटा लॉन्चिंग रविवार को जिला उद्योग संघ सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा थे। उन्होंने कहा कि नियोक्ताओं को योग्य युवाओं की सेवाएं और युवाओं को बेहतर करियर विकल्प उपलब्ध करवाने की दिशा में यह ऐप महत्वपूर्ण साबित होगा।