थाना प्रभारी कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह द्वारा दैनिक मजदूर वाले परिवारों में दिपावली के शुभ अवसर पर उनके घरों में खुशीयां व रोशनी लाने हेतु मोमबत्ती दिया, तेल के साथ मिष्ठान वितरण किया गया थाना प्रभारी द्वारा उनके रुखे चेहरों पर खुशी बिखरने का एक सूक्ष्म प्रयास किया गया