Download Now Banner

This browser does not support the video element.

भोटा: भट्ठा-सलौणी सड़क का एक हिस्सा 5 अक्तूबर तक रहेगा बंद

Bhota, Hamirpur | Sep 6, 2025
नादौन और बड़सर उपमंडल की भट्ठा-सलौणी सड़क के अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क के कुछ हिस्से पर यातायात 5 अक्तूबर तक बंद कर दिया गया है।  इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि भट्ठा-सलौणी सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा के निर्देश दिए हैं।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us