हिंडौन कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने सट्टे की खाई वाली करते हुए एक सट्टा किंग को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी महावीर प्रसाद ने शनिवार शाम 7:00 बजे बताया कि मय जाप्ता द्वारा दौराने गश्त मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर सटटे की खाईवाली करते हुए सट्टा किंग शिम्भूदयाल गुप्ता पुत्र नानग्याराम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।