हरलाखी प्रखंड के विशौल गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर वीरेंद्र कुमार मंडल के बंद घर में चोरी हो गई। कैशियर ने बताया कि वे पहले विशौल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कार्यरत थे लेकिन अभी वर्तमान में अररिया संग्राम शाखा में कार्य करते हैं और वहीं आवास लेकर रहते हैं। घर में कोई नहीं रहते रहे थे। पत्नी भी करीब 20 दिन से मायके में ही रह रही थी।