जिला कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में हाल ही में हुए भूस्खलन हादसे में दबे तीन और शव बरामद कर, इन शवों को सड़क मार्ग से चंडीगढ़ रवाना किया गया, जहाँ से इन्हें हवाई मार्ग द्वारा श्रीनगर पहुंचा दिया गया। उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने जानकारी दी कि 3 और 4 सितंबर को हुए इस भूस्खलन हादसे में जम्मू-कश्मीर के सात लोग दब गए थे। अब तक छह शव श्रीनगर भेजे जा चुके है।