सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार में निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत एक टीबी मरीज को गोद लिया गया। वरीय उपचार प्रवेक्षक सुनील कुमार ने इस पहल के तहत मरीज को अपनाया है। योजना के तहत मरीज को लगातार छह माह तक पोषण युक्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा।गोद लिए गए मरीज को तेल, चावल, आलू, दाल, अंडा और बिस्कुट जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री दी गई।