जिला बिलासपुर की बलोह पंचायत के भल्लू पुल हुआ हादसा कई परिवारों को उम्र भर न भूलने वाला गम दे गया है। एक ओर जहां इस हादसे में एक ही फगोग गावं के चार लोगों ने जान ग्वांई है। वहीं, दूसरी ओर से अन्य लोग 16 लोग भी हादसे का शिकार हुए। फगोग गांव के हादसे में मृतक अंजना देवी उम्र 29 साल, कमलेश उम्र 36, आरव चार साल, नक्ष उम्र सात साल का अंतिम संस्कार बुधवार को हुआ।