बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के चंदू कुआं मोहल्ले में जमीन विवाद ने रविवार शाम हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब चार राउंड फायरिंग की गई, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबक गए। गोलीबारी की घटना में इंदल महतो का बेटा चंदन कुमार और उसकी पत्नी घायल हो गए।