राठ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खेड़ा गांव के पास स्थित बिरमा नदी में 23 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची राठ कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी के पानी से बाहर निकलवा कर शव की शिनाख्त हेतु उसे राठ सीएचसी में शव गृह में रखवा दिया था। जिसका आज रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया है।