बिहटा के विभिन्न जगहों से शराब, चोरी और हत्या के प्रयास मामले में चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने करवाई कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। गिरफ्तारी गुरुवार की दोपहर 3:15 के करीब की गई। गिरफ्तार यमुनापुर के रंजन, बिशनपुर के मोनू, रोशन और आरा गीधा से दारा कुमार को किया गया है।