कोटमिसोनार गांव के किसान लक्ष्मीलाल पटेल ने अकलतरा के सहकारी बैंक में धान का पैसा जमा किया था, जब किसान ने राशि चेक की तो पता चला कि 5 लाख 50 हजार को उसके बिना जानकारी के निकाल लिया गया है। जब इसकी जांच की गई तो सेवा सहकारी समिति के संस्था प्रभारी और बैंक के अधिकारी- कर्मचारी की सांठगांठ सामने आई और फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ।