अलीराजपुर आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत, मुकेश नेमा उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग इन्दौर ,कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर, एवं जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम छोटा रायछा एवं अंधारकाँच मे अवैध शराब पर कार्यवाही कर दो स्थानो से 390 जप्त की।